![]() |
BSEB Class 6 English Grammar Tenses Textbook Solutions PDF: Download Bihar Board STD 6th English Grammar Tenses Book Answers |
Bihar Board Class 6th English Grammar Tenses Textbooks Solutions PDF
Bihar Board STD 6th English Grammar Tenses Books Solutions with Answers are prepared and published by the Bihar Board Publishers. It is an autonomous organization to advise and assist qualitative improvements in school education. If you are in search of BSEB Class 6th English Grammar Tenses Books Answers Solutions, then you are in the right place. Here is a complete hub of Bihar Board Class 6th English Grammar Tenses solutions that are available here for free PDF downloads to help students for their adequate preparation. You can find all the subjects of Bihar Board STD 6th English Grammar Tenses Textbooks. These Bihar Board Class 6th English Grammar Tenses Textbooks Solutions English PDF will be helpful for effective education, and a maximum number of questions in exams are chosen from Bihar Board.Bihar Board Class 6th English Grammar Tenses Books Solutions
Board | BSEB |
Materials | Textbook Solutions/Guide |
Format | DOC/PDF |
Class | 6th |
Subject | English Grammar Tenses |
Chapters | All |
Provider | Hsslive |
How to download Bihar Board Class 6th English Grammar Tenses Textbook Solutions Answers PDF Online?
- Visit our website - Hsslive
- Click on the Bihar Board Class 6th English Grammar Tenses Answers.
- Look for your Bihar Board STD 6th English Grammar Tenses Textbooks PDF.
- Now download or read the Bihar Board Class 6th English Grammar Tenses Textbook Solutions for PDF Free.
BSEB Class 6th English Grammar Tenses Textbooks Solutions with Answer PDF Download
Find below the list of all BSEB Class 6th English Grammar Tenses Textbook Solutions for PDF’s for you to download and prepare for the upcoming exams:BSEB Bihar Board Class 6 English Grammar Tenses
Tense लिया का रूप है जो खास समय का बोध कराता है।
Tense is the form of a verb that denotes time of action.
Tense के तीन भेद हैं
- Present Tense. प्रजेन्ट टेन्स वर्तमानकाल
- Past Tense पास्ट टेन्स भूतकाल
- Future Tense फ्यूचर टेन्स भविष्यत काल
1. Present Tense (वर्तमानकाल) Present Tense से वर्तमान समय में होने वाली क्रिया का बोध होता है । जैसे- I read. He plays.
2. Past Tense (भूतकाल) Past Tense से बीते हुए समय में होने वाली क्रिया का बोध होता है । He did it. He went home.
3. Future Tense (भविष्यत काल) Future Tense से आने वाले समय में होने वाली क्रिया का बोध होता है । I shall go. He will come.
प्रत्येक Tense के चार भेद हैं-
इसी तरह Past Tense और Future Tense के भी चार-चार भेद हैं। इन्हें Present के स्थान पर Past या Future शब्द रख देने से उस Tense – के भेद हो जायेंगे।
इस तरह तीनों Tense के कुल 12 भेद हैं ।
1. Present Indefinite (प्रजेन्ट इन्डंफिनिट) सामान्य वर्तमान-इस Tense से ऐसे कार्य का बोध होता है जो वर्तमान समय में सामान्य रूप से होता है।
- जैसे- लड़के खेलते हैं – Boys play.
- कुत्ता भौंकता है – The dog barks.
- हमलोग स्कूल जाते हैं – We go to school.
- वे लोग रोज टहलते हैं – They walk daily.
वाक्य की वनावट
सामान्यत: sub+ verb अपने मूल रूप में किन्तु जब subject Third person singular number में रहे तो verb (क्रिया) के साथ s/es जुड़ जाता है- sub + verb.
जैसे : I go
He goes.
ध्यान रहे कि I/we/you/they के साथ verb अपने मूल रूप में आता He/She/It a Third Person Singular Number of art if के साथ s/es का प्रयोग जरूरी है।
Present Continuous Tense
इस Tense से verb (क्रिया) के जारी रहने का बोध होता है ।
- जैसे- मैं पढ़ रहा हूँ। – I am reading.
- हमलोग खेल रहे हैं। – We are playing.
- आप आ रहे हैं। – You are coming.
- वह रो रहा है। – He is weeping.
ऊपर के वाक्यों में am reading, are playing, are coming और is weeping Present Continuous Tense में हैं।
इस Tense के वाक्यों की बनावट इस प्रकार होती है s + am/is/are+v+ ing
Table देखें
Present Perfect Tense
इस Tense से बोध होता है कि कोई (verb) क्रिया अभी समाप्त हुई है परन्तु उसका फल या प्रभाव बाकी है । जैसे
- मैं पढ़ चुका हूँ। – I have read.
- आप खा चुके हैं। – You have eaten.
- वह जा चुकी है। – She has gone.
इन वाक्यों में have read, have eaten और has gone Present Perfect Tense में है।
इस Tense के वाक्यों की बनावट इस प्रकार होती है..
Sub + have / has + V3
Note: V3 का अर्थ है verb का तीसरा रूप, जैसे go, went, gone इसमें gone verb का तीसरा रूप है । इस पुस्तक में verb के तीनों रूप की सूची दी गई है । छात्र इसे अवश्य कंठाग्र कर लें।
Present Perfect Continuous Tense
इस Tense से बोध होता है कि जो (Verb) क्रिया पहले शुरू हो चुकी है, वह अब भी जारी है । नीचे के वाक्यों को देखें –
- मैं पढ़ता रहा हूँ। – I have been reading.
- हमलोग गाते रहे हैं। – We have been singing.
- तुम खाते रहे हों। – You have been eating.
- वह सोता रहा है। – He has been sleeping.
इस Tense में been का प्रयोग होता है जो have/has के तुरंत बाद लगता है ।
वाक्य की बनावट इस प्रकार होती है।
Sub + have / has + been + V + ing
Past Indefinite Tense
-इस Tense से यह पता चलता है कि Verb (क्रिया) समाप्त हो गई है। जैसे
- मैंने खाया । – I ate.
- हमलोग गये। – We went.
- आपलोग आ गए। – You came.
- वह बोला । – He told
- वे लोग गा चुके – । They sang.
इस वाक्य ate, went, came, told और sang Past Indefinite
इस Tense में V2 का प्रयोग होता है Person Singular
Past Continuous Tense
इस Tense से पता चलता है कि बीते हुए समय में कोई काम हो रहा था अथवा जारी था।
नीचे के वाक्यों को देखें –
- मैं पढ़ रहा था । – I was reading.
- हमलोग जा रहे थे । – We were going.
- तुम खा रहे थे। – You were eating.
- वर्षा हो रही थी। – It was raining.
- हवा बह रही थी। – Wind was blowing.
इन वाक्यों में was reading, were going, were eating, was raining और was blowing Past Continuous Tense में हैं । इस Tense के वाक्यों की बनावट इस प्रकार है
Subject + was / were + v + ing
Past Perfect Tense
इस Tense से पता चलता है कि कोई काम पहले ही समाप्त हो चुका था । जैसे
- वह आ चुका था – He had come.
- मैं खा चुका था – I had eaten.
- वह सो चुकी थी – She had slept.
- वे लोग जा चुके थे – They had gone.
Note : इस Tense में जब दो क्रियाएँ एक दूसरे के पहले या बाद में होती है तो जो क्रिया पहले होती है वह Past Perfect Tense में होती है और बाद वाली क्रिया Past Indefinite में होती है ।
मेरे आने के पहले श्याम जा चुका था ।
इस वाक्य में श्याम के जाने का काम पहले हुआ और मेरे आने की क्रिया बाद में ।
Past Perfect Continuous Tense
इस Tense से पता चलता है कि कोई काम भूतकाल में जारी था । जैसे-मैं पढ़ता रहा था I had been reading.
बच्चा सुबह से रो रहा था The baby had been crying since morning.
दो दिनों से वर्षा हो रही थी It had been raining for two days.
लड़के चार घंटे से खेल रहे थे Boys had been playing for four hours.
ऊपर के वाक्यों में had been reading, had been crying.
had been raining it had been playing Past Perfect Continuous Tense में हैं।
वाक्यों की बनावट इस प्रकार हैं
Future Indefinite Tense
इस Tense से बोध होता है कोई काम भविष्य में सामान्य रूप से होगा।
- जैसे- मैं पढूँगा। – I shall read.
- हमलोग जायेंगे । – We shall go.
- वह गायेगी । – She will sing.
- बच्चे खेलेंगे । – Children will play
इन वाक्यों में shall read, shall go, will sing और will play
Future Indefinite Tense की क्रियाएँ हैं ।
इस Tense में subject के साथ shall/will का प्रयोग होता है ।
वाक्य की बनावट- Subject + shall/will+V1
Future Imperfect Tense
इस Tense से बोध होता है कि भविष्य में कोई काम जारी किन्तु अपूर्ण
इस Tense में shall/will के साथ be का प्रयोग होता है और main verb के साथ ing
Sub + shall/will + be + v + ing
Future Perfect Tense
इस Tense से पता चलता है कि भविष्य में कोई काम पूर्ण हो चुका रहेगा। जैसे
- मैं खा चुकूँगा । – I shall have eaten.
- हमलोग जा चुकेंगे । – We shall have gone.
- तुम लिख चुकोगे । – You will have written.
- वह आ चुका रहेगा । – He will have come.
- वे लोग खेल चुके होंगे । – They will have played.
इस Tense में shall have/will have का प्रयोग होता है । वाक्य की बनावट इस प्रकार होती है- Sub+ shall have/will have + V1 verb के तीसरे रूप का प्रयोग होता है ।
Future Perfect Continuous Tense
जिस Tense से पता चले कि कोई काम शुरू होकर लगातार जारी रहेगा। जैसे
मैं दो घंटे तक पढ़ता रहूँगा ।
I shall have been reading for two hours.
हमलोग दो सप्ताह तक काम करते रहेंगे ।
We shall have been working for two weeks.
आप पाँच दिनों तक गाते रहेंगे ।
You will have been singing for five days.
वे लोग कई वर्षों तक लड़ते रहेंगे ।
They will have been fighting for many years.
वाक्य की बनावट इस प्रकार होती है ;
0 Comments:
Post a Comment